Saturday, March 15, 2025

मुंगेली: अवैध शराब बिक्री में पति-पत्नी गिरफ्तार, 74 पाव शराब जब्त

Must Read

मुंगेली। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (IPS) के निर्देशन में मुंगेली पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चिल्फी थाना क्षेत्र के ग्राम नथेलापारा में अवैध शराब बेचते पाए गए पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से कुल 74 पाव देशी प्लेन शराब जब्त की है।

गिरफ्तारी का विवरण
मुखबिर की सूचना पर गठित संयुक्त पुलिस टीम ने 4 जनवरी 2025 को ग्राम नथेलापारा में छापेमारी की।

  • श्रीमति श्रीबाई काठले (38 वर्ष): आरोपिया के कब्जे से 42 पाव देशी प्लेन शराब (7.560 लीटर) बरामद की गई। इसकी कीमत ₹3780 आंकी गई।
  • संतोष काठले (40 वर्ष): आरोपित के पास से 32 पाव देशी प्लेन शराब (5.760 लीटर) बरामद की गई, जिसकी कीमत ₹2880 है।
Latest News

शराब घोटाले में बढ़ी गर्मी: पूर्व CM के बेटे चैतन्य आज होंगे ED के सामने पेश

रायपुर. पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल आज ईडी दफ्तर में पेश होंगे. वे ईडी को सोमवार...

More Articles Like This