Sunday, February 16, 2025

मालखरौदा जनपद पचायत के मिरौनी पंचायत सचिव जनसूचना अधिकारी भूपेंद्र मानिकपुरी ने की आर टी आई कानून का घोर उलंघन।

Must Read

जनपद सीईओ के प्रथम अपील आवेदन आदेश को भी दिखाया ठेंगा

मालखरौदा/मालखरौदा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत मिरौनी सरपंच सचिव की भ्रस्टाचार का उजागर करने के लिए आर टी आई क़ानून के तहत आवेदक ने जनसुचना अधिकारी भूपेद्र मानिकपुरी के पास आर टी आई लगाया मगर जनसुचना अधिकारी भूपेद्र मानिकपुरी ने क़ानून का घोर उलंघन किया एक माह में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करवाया इससे पता चलता है की सरपंच सचिव द्वारा ग्राम विकास के लिए आये हुए 15वें वित्त की राशि का गबन किया गया है इसलिए इनके द्वारा जानकारी देने के लिए हाथ पैर फूल रहे हैँ।आवेदक को ज़ब एक माह में जानकारी नहीं मिला तो आवेदक आर टी आई कार्यकर्ता ने मालखरौदा जनपद पंचायत में प्रथम अपील आवेदन प्रस्तुत किया परंतु इसमें भी जनसुचना अधिकारी मानिकपुरी ने जनपद सी इ ओ के प्रथम अपील आदेश को दरकिनार करते हुए प्रथम अपील क़ानून का भी घोर उलंघन किया गया है, ऐसा लगता है जनपद पंचायत के सी ई ओ को सचिव कुछ नहीं समझते इसी कारण प्रथम अपील आदेश के वावजूद सचिव भूपेद्र मानिकपुरी मनमानी करते आ रहा है,मिरौनी ग्राम पंचायत के हर गली में लगभग कीचड़ भरा रहता है बरसात तो बरसात गर्मी में ठंडी में भी पानी गलियों में भरा हुआ से
देख सकते हैं, अगर सरपंच सचिव चाहते तो इन गलियों में सीसी रोड बनवा सकते थे मगर पुरे 5 साल होने को हैं अभी तक मिरौनी ग्राम पंचायत के गली मुहल्लों में उबड़ खाबड़ यहाँ मोटर साईकिल चलना भी बड़ी दिक्कत होती है,यह सब भ्रष्ट सरपंच सचिव के भ्रस्टाचार की कहानी को बयां करता है।

Latest News

Aaj Ka Rashifal 16 February 2025: आज फाल्गुन संकष्टी चतुर्थी के दिन इन राशियों पर बप्पा की कृपा, दूर होंगे जीवन के सभी संकट,...

16 February 2025 Ka Rashifal: आज फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि और रविवार का दिन है । चतुर्थी तिथि...

More Articles Like This