Friday, December 5, 2025

महासमुंद पुलिस का जागरूकता अभियान : ग्रामीणों को दी साइबर क्राइम, नशा मुक्ति और यातायात सुरक्षा की जानकारी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

महासमुंद। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों और हाट-बाजारों में महासमुंद पुलिस द्वारा लगातार जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 23 अगस्त से 30 अगस्त 2025 तक पुलिस टीम ने विभिन्न ग्रामों और हाट-बाजारों में जाकर लोगों को साइबर अपराध, नशा मुक्ति, महिला संबंधी अपराध और यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।

अभियान के दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को साइबर फ्रॉड से बचाव की जानकारी देते हुए किसी भी अनजान कॉल, वीडियो कॉल, लिंक और धोखाधड़ी वाले संदेशों से सतर्क रहने की अपील की। साथ ही बताया गया कि किसी भी साइबर ठगी की स्थिति में टोल फ्री नंबर 1930 या वेबसाइट cybercrime.gov.in पर तुरंत शिकायत दर्ज करें।

इसके साथ ही नशे के दुष्परिणाम, गौवंश तस्करी की सूचना पुलिस तक पहुंचाने, महिला अपराधों की रोकथाम और यातायात नियमों का पालन करने के महत्व पर भी जानकारी दी गई। पुलिस ने डायल 112 की उपयोगिता भी ग्रामीणों को समझाई।

यह अभियान ग्राम मोंगरा, पिरदा, भोथा, बलौदा, जोगीडीपा, बागबाहरा, भँवरपुर और सांकरा सहित कई स्थानों पर चलाया गया, जिसमें लगभग 15 हजार ग्रामीणों ने लाभ उठाया।

Latest News

Chhattisgarh Weather Update : CG में तापमान में 3°C तक गिरावट, कोहरा बढ़ने की आशंका

Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ में ठंड लगातार ज़ोर पकड़ रही है और मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों...

More Articles Like This