Saturday, January 17, 2026

मकर संक्रांति परजगदलपुर के लामनी पार्क में बिखरा उत्सव का रंग और उड़ी सैकड़ों पतंगें, उमड़े नगरवासी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

मकर संक्रांति के पावन पर्व पर बस्तर वन विभाग द्वारा एक अनूठी पहल की गई जिसके तहत शहर के प्रसिद्ध लामनी पार्क में मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार को प्रकृति और संस्कृति का संगम देखने को मिला । वन विभाग ने ‘चित्र-विचित्र’ संस्था के सहयोग से स्कूली छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए चित्रकला और पतंग उड़ाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों और अभिभावकों में प्रकृति, वन एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा पारिवारिक सहभागिता के माध्यम से सामाजिक जुड़ाव को प्रोत्साहित करना था।
बस्तर वनमंडलाधिकारी उत्तम कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि प्रतियोगिताओं को विभिन्न श्रेणियों में बांटा गया था, ताकि हर आयु वर्ग के बच्चे इसमें हिस्सा ले सकें। इसके अतिरिक्त पतंग उड़ाने की प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।DFO उत्तम कुमार गुप्ता ने बताया इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लामनी पार्क का प्रचार प्रसार करना था । उन्होंने कहा कि लामनी पार्क में नई नई गतिवधियां भी शुरू की गई है जिसमें बर्ड पार्क के लिए ब्लू गोल्ड मकाऊ और ग्रे पैरोट लाया गया है तथा अन्य विभिन्न आर्कषक पक्षियों को भी लाया जा रहा है।जो आने वाले समय में आकर्षण का केंद्र बनेगा। इसके अलावा एडवेंचर पार्क को भी पूरी तरह से शुरू कर दिया गया है।इसके अलावा ध्रुवा और माडिया जनजाति के वस्त्र पहनकर यहां फोटो खिंचवाने की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं। समूहों के माध्यम से सारे कार्य किए जा रहे है । उन्होंने कहा कि 24 परिवार जो समूह के माध्यम से पार्क से जुड़े हुए हैं उन परिवारों का आय में वृद्धि के लिए विशेष अवसरों पर ऐसे आयोजन निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे।

Latest News

Road Accident : बिलासपुर में नशे में कार चलाने की लापरवाही बनी दो युवकों की मौत का कारण

Road Accident , बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के नूतन चौक में हुए भीषण सड़क हादसे ने शहर को झकझोर...

More Articles Like This