भैंस खोलेगी हत्या का राजः अपराधियों ने गोली मारकर की किसान की हत्या, मामले को सुलझाने के लिए पुलिस को भैंस का ही सहारा

Must Read

 बिहार की राजधानी पटना  में अपराधियों ने सोमवार रात गोली मारकर किसान की हत्या कर दी। अब इस हत्याकांड से पर्दा उठाने के लिए पटना पुलिस  को एक भैंस  का सहारा है। दरअसल भैंस की भी मौत गोली लगने से हो गई थी। पटना पुलिस भैंस का पोस्टमॉर्टम कराएगी। उसके बाद पशु हत्या का केस दर्ज किया जाएगा। पूरा मामला पटना के धनरूआ थाना क्षेत्र के नदवां सोनमई गांव का है।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात दो भाई मुन्ना कुमार और नवल कुमार दोनों भैंस चराने के बाद अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान अपराधियों ने दोनों पर हमला कर दिया था। गोली लगने से नवल की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान अपराधियों ने मुन्ना पर भी हत्या की नीयत से फायरिंग की, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। गोली भैंस को लग गई थी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नवल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं अब पुलिस पशु चिकित्सा केंद्र में भैंस का पोस्टमॉर्टम कराएगी।धनरूआ थाना के प्रभारी ललित विजय ने बताया कि अपराधियों के द्वारा गोलीबारी में भैंस की भी गोली लगने से मौत हो गई थी। वहीं मसौढ़ी – 2 कन्हैया सिंह ने बताया कि एक किसान और एक भैंस की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी है। अपराधियों की मोटरसाइकिल गांव से ही बरामद कर ली गई है।किसान नवल प्रसाद की डेड बॉडी का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है, वही भैंस का भी वेटरनरी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। कन्हैया सिंह ने आगे कहा कि गांव में ही किसी व्यक्ति के द्वारा आपसी विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This