Wednesday, April 30, 2025

भूविस्थापितों ने नीलकंठ कंपनी जिंदाबाद,कोरबा पुलिस जिंदाबाद के लगाए नारे

Must Read

कोरबा – कोयला उत्पादन के लिए जमीन को तरसती कुसमुंडा परियोजना में उम्मीद की किरण जगमगाई है, ये उम्मीद की किरण ठेका कंपनी नीलकंठ के अधिकारियों के लगातार प्रयासों से आई है। आपको बता दें बीते कुछ सप्ताह से जमीन नही होने की वजह से पाली ग्राम के लगभग 115 ग्रामीणों को बैठा दिया गया था। क्षेत्र के ग्रामीण श्रम सेवा भूविस्थापित कामगार संगठन के नेतृत्व में सभी एकजुटता के साथ इसका विरोध भी जता रहे थे। वहीं निकाले गए कामगारों के समर्थन में कई गांवों के कामगार भी समर्थन में आए। जिसे लेकर पुलिस,प्रशासन प्रबंधन और ठेका कंपनी के मध्य बैठक का दौरा भी चल रहा था। इस बीच नीलकंठ ठेका कंपनी के जीएम अश्वनी सिंह और एच आर मुकेश सिंह द्वारा सर्वमंगला चौकी प्रभारी वैभव तिवारी की उपस्थिति में पाली क्षेत्र के ग्रामीणों और भूविस्थापित नेताओं संग बैठक हुई। जिसमें ठेका कंपनी के अधिकारी अश्वनी सिंह ने बड़े ही शालीनता के साथ ग्रामीणों के समक्ष अपनी बात रखी जिसमें उन्होंने कहा की हमारा काम माइनिंग का है, जमीन होगी तो काम आगे चलेगा, मशीनें चलेंगी, सभी को सैलरी मिलेगी। जमीन नही होगी तो कैसे काम होगा,ऐसे में सेलरी भी देना संभव नही होगा। अब जब आप सभी एकमत होकर हमें जमीन उपलब्ध करा रहे है तो काम फिर से शुरू होगा और सभी 115 कामगारों को काम पर रखा जायेगा। वहीं श्रम सेवा भूविस्थापित कामगार संगठन का कहना था की चर्चाओं के बाद कंपनी ने सभी कामगारों को वापस रखने की बात कही है, जो की स्वागत योग्य है। हम सदेव से क्षेत्र के भूविस्थापितों के हक अधिकार के लिए लड़ाई लड़ते आ रहे हैं। जमीन के बदले रोजगार,बसावट,मूलभूत सुविधाएं हो हमारी मांग है। वह भी अगर एसईसीएल नही दे पाएगा तो हम भी जमीन नही दे पाएंगे। हालाकि 115 कामगारों के वापसी को संगठन ने सभी भूविस्थापितो की जीत बताया। उन्होंने आगे भी इसी तरह से भूविस्थापितों के हक अधिकार की लड़ाई लड़ते रहने की बात कही।

Latest News

फल दुकान से ₹1.80 लाख चोरी करने वाला नौकर गिरफ्तार

कोरबा। थाना उरगा पुलिस ने फल दुकान से ₹1.80 लाख की चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया...

More Articles Like This