जगदलपुर के दुर्गा चौक में पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में चाकू से हमला करने वाले छह युवकों को बस्तर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। घटना में दो युवकों को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो चाकू बरामद किए हैं।
आरोपियों में भावेश यादव (26), मोहित यादव (20), कृष्णा भुरा (20), सौरभ झा (20), आयुष पांडे (18), और एक नाबालिग शामिल हैं। सभी के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। मामला पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज और मारपीट से शुरू हुआ, जो चाकूबाजी तक पहुंच गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ लिया।