|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर, बस्तर। जिले में नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बस्तर पुलिस को अब तक की सबसे बड़ी सफलता मिली है। थाना बोधघाट की पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा तेल/हशीश तेल के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 10.396 किलोग्राम गांजा तेल बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 1 करोड़ 29 लाख 95 हजार रुपये है। इसके साथ ही एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है।
कैसे हुई कार्रवाई?
दिनांक 20 नवंबर 2025 की रात करीब 8:55 बजे उपनिरीक्षक ललित सिंह नेगी को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक काले बैग में बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ लेकर बोधघाट की ओर आ रहे हैं।
सूचना की तस्दीक के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक लीलाधर राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गीदम नांका–सरगीपाल रोड के पास घेराबंदी की। कुछ देर बाद लाल-काले रंग की हीरो HF डिलक्स मोटरसाइकिल (OD 30 D 6588) पर बैठे दो युवक पुलिस के बताए अनुसार आते दिखाई दिए। दोनों को पकड़कर पूछताछ की गई।

