जगदलपुर: बस्तर संभाग में पिछड़ा वर्ग समाज द्वारा 30 दिसंबर को आह्वान किए गए बस्तर बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला। ओबीसी समाज की प्रदेश इकाई ने नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में ओबीसी आरक्षण अधिकार प्राप्त करने की मांग को लेकर पिछले दिनों राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था। जब इस ज्ञापन का समाधान नहीं मिला, तो ओबीसी समाज ने बस्तर बंद का आह्वान किया, जिसका प्रभाव जगदलपुर शहर में देखा गया।
सोमवार सुबह से ही पिछड़ा वर्ग समाज के सदस्य नगर में रैली निकालते हुए व्यापारियों से बंद को सफल बनाने का समर्थन मांगते रहे। समाज के लोग राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर बैठकर चक्का जाम कर प्रदर्शन भी किया। इस दौरान बंद का मिला-जुला समर्थन देखने को मिला, लेकिन शांति बनी रही और किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं आई। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर सुरक्षा बल तैनात थे, ताकि कोई भी अशांति न हो।