Wednesday, January 21, 2026

बस्तर जिला पत्रकार संघ का नव वर्ष मिलन, आईजी, कलेक्टर और एसपी ने दी बधाई

Must Read

जगदलपुर, 20 जनवरी 2026/ बस्तर जिला पत्रकार संघ द्वारा आयोजित नववर्ष मिलन समारोह में जिले के शीर्ष प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में मीडिया प्रतिनिधी शामिल हुए। इस गरिमामय आयोजन में पुलिस महानिरीक्षक श्री सुन्दरराज पी, कलेक्टर श्री हरिस एस और पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में बस्तर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री मनीष गुप्ता सहित अन्य सभी पदाधिकारीगण और बड़ी संख्या में सदस्यगण मौजूद रहे। नव वर्ष मिलन समारोह के दौरान सौहार्दपूर्ण वातावरण में अधिकारियों और पत्रकारों ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।
नव वर्ष मिलन समारोह को संबोधित करते हुए आईजी श्री सुन्दरराज पी ने बस्तर में आ रहे सकारात्मक बदलावों को रेखांकित किया। उन्होंने बस्तर में विकास के नवीन प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि बस्तर अब तेजी से माओवाद से मुक्त हो रहा है। माओवाद मुक्त हो रहे क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी। इसके लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है, ताकि बस्तर में शांति के साथ-साथ खुशहाली एवं समृद्धि भी आए। इस दौरान कलेक्टर श्री हरिस एस ने बस्तर के विकास में मीडिया की भूमिका को प्रशासन के बराबर ही महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा बस्तर की तरक्की में प्रशासन के प्रयासों के साथ मीडिया का सहयोग बेहद जरूरी है। कलेक्टर ने मीडिया प्रतिनिधियों से जिले की सतत विकास और जनहित के मसलों पर सुझाव देने का आग्रह करते हुए कहा कि यहां की मीडिया हमेशा से विकास और आम जनता से जुड़ी जरूरी मुद्दों को उठाता रहा है, जिससे प्रशासन को दिशा मिलती है।
पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा ने पुलिस और मीडिया के बीच के समन्वय पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग को हमेशा ही मीडिया का सकारात्मक सहयोग मिलता रहा है। किसी भी जरूरी सन्देश को आम जनों तक तत्काल पहुंचाने में मीडिया की अहम भूमिका रही है। इस दौरान बस्तर जिला पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए बस्तर के हितों से जुड़े मसलों पर सकारात्मक पत्रकारिता के जरिए सजग दायित्व निभाने आश्वस्त किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेश्वर नाग भी मौजूद रहे।

    Latest News

    Covid Insurance Claim Verdict : कोविड मौत पर उपभोक्ता आयोग का बड़ा फैसला, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस को 1 करोड़ से अधिक भुगतान का आदेश

    Covid Insurance Claim Verdict : बिलासपुर के उपभोक्ता आयोग ने एक अहम फैसले में मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को...

    More Articles Like This