Saturday, April 26, 2025

बच्चियों के भविष्य को लेकर बीबी फातिमा वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में कार्यक्रम, सशक्तिकरण को लेकर एक प्रयास

Must Read

जांजगीर चांपा। बीबी फातिमा वेलफेयर फाउंडेशन के बैनर तले चांपा के ओम सिटी में बच्चियों के कैरियर मार्गदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस बीच कार्यक्रम में पधारे अतिथियों ने अपनी अपनी बात रखी। इसके साथ हो बच्चियों को कैरियर बनाने के लिए कई तरह के टिप्स दिए। इन टिप्स के माध्यम से बच्चियों को आगे जीवन में किस तरह फील्ड चुनकर आगे आ सकते हैं और एक सफल व्यक्तिव का निर्माण को लेकर कैसे राह को आसान किया जाए इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए फाउंडेशन के सदस्यों के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।

वर्तमान परिवेश में शिक्षा सफल भविष्य का एकमात्र विकल्प है ऐसे में संस्था के द्वारा बेटियों की शिक्षा को लेकर जो कार्यक्रम आयोजित किया गया निश्चित ही समाज में शिक्षा के प्रति बच्चे प्रेरित हुए साथ ही सर्वांगीण विकास की मनसा के साथ भविष्य मे सफल बनने की इच्छा रखने वालों बच्चियों को फाउंडेशन द्वारा हमेशा मदद करने की बात कही गई।

करियर काउंसलिंग का प्रोग्राम साथ ही पढ़ाई की प्रति अपने समुदाय में जन जागरूकता, जरूरतमंद ऐसी बच्चियों जो पढ़ाई में होशियार है लेकिन आर्थिक स्थितियों के कारण मायूस हो जाते है उन्हें आर्थिक स्थितियों के साथ हर संभव मदद करने की मंशा को फाउंडेशन के सदस्यों और पदाधिकारी के द्वारा स्पष्ट किया गया इसका लाभ शिक्षा के लिए मायूस होने वाले बच्चों को अवश्य मिलेगा।

आज बीबी फातिमा वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा कक्षा दसवीं बारहवीं और कॉलेज के अंतिम की ऐसी छात्राएं जिन्होंने मेरिट में अपना स्थान बनाया ऐसी बच्चियों के हौसला अफजाई के लिए इस समूह के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

चांपा नगर के ओम सिटी में इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में अतिथि डॉक्टर गुलअफशा सिद्दीकी,पेनाज़ कुरैशी (रेवेन्यू इंस्पेक्टर), महजबीन खान (B.F.O)मुख्य रूप से उपस्थित दिए इसके साथ ही बीबी फातिमा वेलफेयर फाउंडेशन के पदाधिकारियों में अध्यक्ष तरन्नुम अहमद,संरक्षक आसमा मेमन,उपाध्यक्ष तलकीम बेगम,सचिव शाहिना ,सह सचिव जमाल फातिमा, कोषाध्यक्ष जीनत सिद्दिकी, मीडिया प्रभारी आसमा मेमन के साथ कार्यक्रम प्रभारी नामिरा मेमन,शाहीन अंसारी फाउंडेशन के सलाहकार रिजिया अंजुम शेख,तबस्सुम शेख,नाजिया अंसारी, हसीना बेगम सहित कार्यक्रम को सफल बनाते हुए सैकड़ों लोग इस कार्यक्रम के साक्षी बने।

इस कार्यक्रम में बच्चियां भी शामिल हुई जुफिशन इकबाल,रोशनी खातून, गुलअफ़ा बख्शी,फिरदौस खानम, नमीरा मेमन, ख्वाहिश शेख ,इस्बाह नूर अंसारी ,अलीशा खान , तस्लीमा परवीन ,ज़रा निशा ,अरेफा अंसारी ,रुखसार बेगम , सामिया परवीन ,गौसिया नाज़ ,फ़िज़ा मेमन ,(शबाना परवीन शामिल हुए सभी ने एक स्वर में संस्था के इस प्रयास की तारीफ किए।

बीबी फातिमा वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधन यह कार्य निश्चित ही आर्थिक स्थितियों से जूझ रहे बच्चियों के बेहतर भविष्य को सुधारने में अग्रणी रहेगा।

Latest News

कोरबा: फुलसरी गांव में जंगली सुअर के हमले से ग्रामीण की दर्दनाक मौत

कोरबा। जिले के ग्राम फुलसरी में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया।...

More Articles Like This