कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में फ्लोरा मैक्स कंपनी द्वारा हजारों महिलाओं से ठगी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर की शिकायत पर केंद्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने गंभीर रुख अपनाया है। आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को नोटिस जारी करते हुए 15 दिनों के भीतर जवाब तलब किया है। यदि जवाब नहीं दिया गया तो आयोग अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए मुख्य सचिव को समन जारी कर सकता है।
क्या है मामला?
ननकी राम कंवर ने केंद्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष अतर सिंह आर्य से मुलाकात कर कोरबा और अन्य जिलों में फ्लोरा मैक्स कंपनी द्वारा आदिवासी महिलाओं के साथ हुई ठगी का मामला उठाया। शिकायत में बताया गया कि फ्लोरा मैक्स कंपनी ने कोरबा जिले में 40,000 से अधिक महिलाओं को ठगा, लेकिन अब तक जिला प्रशासन और पुलिस ने इस मामले में पर्याप्त कार्रवाई नहीं की है।
ठगी का आंकड़ा और प्रशासन की लापरवाही
शिकायत में कहा गया है कि कितनी महिलाओं से ठगी हुई और कितनी राशि ठगी गई, इसका सही-सही रिकॉर्ड प्रशासन के पास नहीं है। महिलाओं ने विभिन्न थाना-चौकियों में शिकायतें दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन उनकी शिकायतों को अनदेखा कर दिया गया। केवल फ्लोरा मैक्स से जुड़े कुछ लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई, लेकिन ठगी करने वालों के पूरे नेटवर्क पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
ननकी राम कंवर ने उठाए सवाल
पूर्व गृहमंत्री ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन की मदद के बिना इस तरह का बड़ा घोटाला संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) से जुड़ी महिलाओं के साथ यह ठगी हुई, लेकिन प्रशासन ने इसके खिलाफ कोई जनजागरूकता अभियान नहीं चलाया।
केंद्र सरकार से उम्मीद
ननकी राम कंवर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, और वित्त मंत्री से मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने ठगी में शामिल सभी व्यक्तियों और फाइनेंस कंपनियों पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, उन्होंने ठगी का शिकार हुई महिलाओं का कर्ज माफ करने की अपील की है।
महिलाओं को न्याय मिलने की उम्मीद
केंद्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के नोटिस के बाद शासन-प्रशासन हरकत में आ गया है। कंपनी के लीडरों और ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। अब देखना यह होगा कि ठगी का शिकार महिलाओं को कब तक न्याय मिलता है और प्रशासन व दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है।
ननकी राम कंवर ने कहा, “यह मामला सिर्फ कोरबा की महिलाओं का नहीं, बल्कि हजारों पीड़ितों का है। केंद्र सरकार इस पर सख्त कार्रवाई कर सकती है, और हमें उम्मीद है कि महिलाओं को न्याय मिलेगा।”