Tuesday, April 22, 2025

पुलिस चौकी बस्देई के आसपास शाम होते ही सजने लगती है शराब बेचने और पीने की महफिल

Must Read

सुरजपुर- बसदेई/ ग्राम पंचायत बसदेई में पुलिस चौकी के आसपास बनता जा रहा है शराबियों का अड्डा शाम होते ही खुलेआम शुरू होता है पीने पिलाने का दौर
गांव में लग रहे शराबियों के जमघट से आसपास रह रहे लोगों और राहगीरों को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। शराबियों के कारण महिलाओं का रास्ते पर चलना मुश्किल होता जा रहा है इन शराबियों के ऊपर अभी तक किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हो पाई है पुलिस चौकी के आसपास इस तरह शराब के शौकीनों का जमघट कई सवाल खड़े करती है विभाग के कार्य शैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है? .सूत्रों से पता चला है की आसपास कई घरों में खुलेआम शराब बनाई जाती है और बेची जाती है, शाम होते ही इस तरह के मंजर देखे जा सकते हैं गांव के बीच शराब के उपलब्धता के कारण बच्चे भी शराब के आदी हो रहे हैं दुर्भाग्य की बात है कि पुलिस या आबकारी विभाग शराब बिक्री पर रोक लगाने के प्रति गंभीर नहीं दिख रही है गांव के लोग कई बार पुलिस का ध्यान आकृष्ट करा चुके हैं।

Latest News

हिंदू-मुस्लिम दोस्ती की मिसाल बनी कोटा की अनोखी शादी, एक ही मंच पर हुआ निकाह और फेरे

राजस्थान के कोटा से एक दिल को छू लेने वाली खबर सामने आई है, जिसने सामाजिक सौहार्द और भाईचारे...

More Articles Like This