पामगढ़ पुलिस ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण के मामले में कार्रवाई करते हुए सहयोगी आरोपी रामविश्वास सोनकर (39) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी जांजगीर-चांपा जिले के मेउ गांव का निवासी है। पुलिस ने इस मामले में पाक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
क्या है मामला?
पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि मुख्य आरोपी ने उससे शादी का झांसा देकर बातचीत शुरू की और उसे घर ले जाकर दैहिक शोषण किया। इस पूरे घटनाक्रम में सहयोगी आरोपी रामविश्वास ने मुख्य आरोपी की मदद की। घटना 28 अक्टूबर 2024 की बताई जा रही है।