Saturday, March 15, 2025

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या: बड़े भाई युकेश की न्याय की मांग, अफसरों के पैरों में गिरकर रो पड़े

Must Read

बीजापुर। बीजापुर जिले के वरिष्ठ पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद उनके बड़े भाई युकेश चंद्राकर का दिल दहला देने वाला बयान सामने आया है। मुकेश की हत्या के बाद जब उनका पार्थिव शरीर उनके घर लाया गया, तो पूरे परिवार और जिले के लोग गहरे शोक में डूब गए। इस दुखद घड़ी में युकेश चंद्राकर ने अधिकारियों के सामने बिलखते हुए न्याय की मांग की।

पोस्टमॉर्टम के बाद जब मुकेश का शव उनके घर लाया गया, तो अफसरों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उपस्थित होने पर युकेश चंद्राकर की स्थिति बहुत ही भावुक हो गई। उन्होंने अधिकारियों के पैरों में गिरकर और घुटने टेकते हुए कहा, “मेरे भाई को सिर्फ न्याय चाहिए, और कुछ नहीं।”

“न्याय नहीं मिला तो मुझे भी काट डालें”

युकेश ने कहा, “मेरे भाई मुकेश ने जिले की जनता के लिए बहुत काम किया। उसे बेरहमी से मारा गया है। उसने पत्रकारिता में बहुत नाम कमाया, जिले की समस्याओं को उजागर किया और समाज के लिए काम किया। अब हमें सिर्फ एक ही चीज चाहिए – न्याय। हमें किसी भी प्रकार का आश्वासन नहीं चाहिए, केवल न्याय। अगर हमें न्याय नहीं मिला तो आप कुल्हाड़ी लाकर मुझे भी काट डालें। इस मामले में कोई समझौता नहीं हो सकता।” युकेश की आवाज में गहरी पीड़ा और आक्रोश था।

“दिल्ली पहुंचकर कुछ खुलासा करूंगा”

युकेश ने यह भी अपील की कि उन्हें सुरक्षित तरीके से दिल्ली भेजा जाए, जहां वे इस मामले से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों का खुलासा करने की योजना बना रहे हैं। उनका कहना था कि वहां पहुंचकर वे कुछ बड़े खुलासे करेंगे, जो शायद अब तक सामने नहीं आए हैं।

Latest News

होली पर दर्दनाक हादसा: गंगा नदी में डूबे चार दोस्त, गांव में छाया मातम

कानपुर. होली के दिन 4 दोस्तों की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई है. घटना के बाद...

More Articles Like This