Friday, November 21, 2025

पतंजलि द्वारा पाँचदिवसीय विशाल इंटीग्रेटेड योग शिविर का आयोजन

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

पतंजलि योग परिवार जगदलपुर बस्तर के द्वारा आज २५ दिवसीय सह योग शिक्षक शिविर की भव्य दिव्य आयोजन के साथ २६ नवंबर से ३० नवंबर२०२५ नगरवासियों के लिए विशाल पंचदिवसीय इंटीग्रेटेड योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे अनेक जटिल रोगों के साथ लाइफस्टाइल रोगों का प्रामाणिक उपचार बताया जाएगा, जिसमे शुगर, बीपी मोटापा थायरॉइड,माहवारी संबंधी रोग,गैस-ऐसिडिटी,गठिया वात,सर्दी खांसी बुख़ार,दर्द आदि के यौगिक उपचार के साथ साथ ख़ानपान, एक्यूप्रेशर जलनेती,अक्षिधोवन,कर्णपूरण,मिट्टीपट्टी आदि प्राकृतिक चिकित्सा कराया जायेगा और वही रोगानुसार औषधीय पेय जिसमें शुगर रोगियों के लिए मधुमेह पेय, हार्टरोग बीपी कोलेस्ट्रॉल रोगी के लिए हिरदयपेय,गठिया वात जोड़ो का दर्द हेतु पीडांतक पेय,अस्थमा सर्दी खाँसी बुख़ार रोग प्रतिरोधक हेतु इम्यूनोपेय,उदररोग फैटीलीवर,गैस एसिडिटि अल्सर आदि के लिए उदारमृत पेय ऐसे पाँच प्रकार के पेय और अंकुरित प्रातःराश निःशुल्क प्रदान किया जाएगा।योग शिविर प्रातः ६-७:३० बजे तक सिटी ग्राउंड , जगदलपुर में पाँच दिनों तक होगी, बड़ी संख्या लोग जगदलपुर सहित बस्तर के अन्य ज़िले से भी भाग लेंगे।छत्तीसगढ़ पतंजलि योग समिति के प्रदेश अध्यक्ष डा मनोज पानीग्राही ने संवाददाता को बताया कि इस 26 नवंबर बुधवार से होने वाले पाँच दिवसीय इंटीग्रेटेड योग शिविर में रोगानुसार योगौपचार द्वारा प्रामाणिक लाभ का आकलन प्रतिदिन बीपी शुगर वजन आदि जाँच कर किया जावेगा,जिसके लिये रोगियों को हज़ारों रुपये खर्च करने पड़ते हैं जो इस शिविर प्रतिभागियों के लिए निःशुल्क होगा। इस शिविर में सभी वर्ग के बच्चे महिला-पुरुष पतंजलि द्वारा नगर में संचालित योग कक्षा में पंजीयन करा भाग ले सकते हैं।इस “योगाफ़ेस्ट- 2025”को लेकर स्वास्थ्य प्रेमियों में ख़ासा उत्साह देखा जा रहा है,शिविर को सफल बनाने में ज़िला व पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग मिल रहा है।पतंजलि योग समिति के संवादप्रभारी व कोषाध्यक्ष वैभव यादव ने नगरवासियों से सपरिवार भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि आज हर कोई बीमारी के चंगुल में फँसता जा रहा है,यह शिविर उनके लिए वरदान सिद्ध होगा।

Latest News

पामगढ़ पुलिस की कार्रवाई: 7 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा, 21 नवंबर 2025। अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के अभियान के तहत पामगढ़ थाना पुलिस ने एक...

More Articles Like This