*रायपुर**: जल संसाधन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 2.5 लाख रुपये की ठगी करने वाला आरोपी भवानी शंकर तिवारी गिरफ्तार। आरोपी ने पहले भी कई जगहों पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर रकम ऐंठी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को दुर्ग के पुलगांव से पकड़ा। आरोपी भवानी पर पहले से ही रायपुर और जगदलपुर में धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं।