Thursday, March 13, 2025

नए साल से 130 ट्रेनों का टाइम-टेबल बदल जाएगा:एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में डेढ़ घंटे तक का बदलाव

Must Read

नए साल से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन से होकर चलने वाली एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का समय बदल जाएगा। नई समय सारिणी कल (बुधवार) एक जनवरी से लागू हो जाएगी। एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में पांच मिनट से लेकर एक घंटा और पैसेंजर गाड़ियों में पांच से लेकर 20 मिनट तक बदलाव किया गया है।

इन ट्रेनों में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक-शालीमार, पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस जैसी ट्रेन भी शामिल है। करीब 130 ट्रेनों का 131 स्टेशन में पहुंचने का समय बदला है। बाकी स्टेशनों में समय सारणी पहले की तरह रहेगी।

जानिए 130 ट्रेनों के अलग-अलग स्टेशन का टाइम-टेबल

बिलासपुर रेलवे जोन की ट्रेनों के समय में किया गया बदलाव।
बिलासपुर रेलवे जोन की ट्रेनों के समय में किया गया बदलाव।
जोन के 131 स्टेशनों में पहुंचने और छूटने के समय में बदलाव।
जोन के 131 स्टेशनों में पहुंचने और छूटने के समय में बदलाव।
5 मिनट से लेकर 1 घंटे तक बढ़ाया गया एक्सप्रेस ट्रेनों का समय
5 मिनट से लेकर 1 घंटे तक बढ़ाया गया एक्सप्रेस ट्रेनों का समय
अप-डाउन दोनों दिशाओं की गाड़ियों के समय में हुआ बदलाव।
अप-डाउन दोनों दिशाओं की गाड़ियों के समय में हुआ बदलाव।
Latest News

नये नवेले भाजपा जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल की आदूरदर्शिता का परिणाम अड़भार हो चला भाजपा विहीन

नविन जिला सक्ति अंतर्गत नगर पंचायत अड़भार मे भाजपा के बागी प्रत्याशी सीताराम प्रसाद श्याम बने नगर उपाध्यक्ष जिन्होंने...

More Articles Like This