ट्रैक्टर छोड़ने के लिए वन अमले ने ग्रामीणों से मांगी डेढ़ लाख की रिश्वत, रकम लेन-देन का वीडियो हो रहा वायरल…

Must Read

बलरामपुर। वनरक्षक का रिश्वत लेते का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, जब्त ट्रैक्टर को छोड़ने के एवज में रकम की मांग की गई थी. इस रकम के लेन-देन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी पुष्टि लल्लूराम डॉट कॉम नहीं करता है. मामले में ग्रामीणों ने कलेक्टर, डीएफओ और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है.

मामला राजपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ओकरा बीट का है. अमदरी वन भूमि पर ट्रैक्टर से जुताई करते समय वन विभाग की टीम ने वाहन को जब्त किया था. वन अमले ने ट्रैक्टर को छोड़ने के एवज में डेढ़ लाख रुपए की मांग की थी, जिसके बाद 60 हजार रुपए में सौदा तय हुआ था. पैसों के लेन-देन के दौरान ग्रामीणों ने चुपके से वीडियो बना लिया. मामले में ग्रामीण ने कलेक्टर, डीएफओ और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है.

मामले में वनपरिक्षेत्रिकारी महाजन साहू ने बताया कि शिकायत के आधार पर एसडीओ फारेस्ट द्वारा जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टियां मामला प्रायोजित प्रतीत हो रहा है. जाँच के बाद ही निष्कर्ष निकाला जा सकता है.

Latest News

सयुंक्त सचिव भारत सरकार एवं आकांक्षी जिला प्रभारी डॉ. शोभित जैन ने आकांक्षी ब्लॉक तोकापाल का किया भ्रमण

जगदलपुर, 21 सितम्बर 2024/ भारत सरकार खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं आकांक्षी जिला प्रभारी अधिकारी...

More Articles Like This