नई दिल्ली। दुनिया की सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप WhatsApp अब केवल चैटिंग का माध्यम नहीं रहा, बल्कि अब यह आपका पर्सनल AI साथी भी बनने जा रहा है। जी हां, WhatsApp में एक नया और खास फीचर जोड़ा गया है, जिसकी मदद से यूजर्स अब अपना खुद का AI Chatbot बना सकते हैं।
इस नई सुविधा के तहत यूजर अपनी ज़रूरत और पसंद के अनुसार AI बॉट को डिजाइन कर सकते हैं, जो ऑटोमैटिक रिप्लाई देने से लेकर, जानकारी साझा करने, रिमाइंडर सेट करने और बहुत कुछ करने में सक्षम होगा। WhatsApp का यह कदम व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों उपयोगकर्ताओं के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।
क्या होगा इस फीचर में खास?
-
यूजर अपने अनुसार बॉट को कस्टमाइज़ कर सकेंगे
-
बॉट से ऑटोमैटिक जवाब, हेल्प डेस्क या रिमाइंडर जैसे कार्य
-
बिज़नेस के लिए ग्राहकों से बातचीत का स्मार्ट समाधान
-
डेटा सुरक्षित रखने के लिए एन्ड-टू-एन्ड एनक्रिप्शन