Getting your Trinity Audio player ready...
|
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में टीचर के थप्पड़ से छात्र के कान 80% तक डैमेज हो गए हैं। मामला डोंगरगढ़ के खालसा पब्लिक स्कूल का है। किताब निकालने में देरी होने पर टीचर ने 7वीं के स्टूडेंट को एक के बाद एक 4 थप्पड़ जड़ दिए। छात्र के दोनों कानों की नसें डैमेज हो गई, जिससे उसे कम सुनाई दे रहा है। इधर, परिजनों की शिकायत पर स्कूल ने टीचर प्रियंका सिंह को सस्पेंड कर दिया है।
पीड़ित छात्र सार्थक सहारे (13) के पिता सुधाकर सहारे ने बताया कि सार्थक की सुनने की क्षमता अब 76.6 dBHL तक पहुंच गई है। यह गंभीर हियरिंग लॉस की स्थिति है। इलाज के लिए रोजाना 2500 रुपए खर्च हो रहे हैं। हर 4 दिन में रायपुर में ऑक्सीजन थेरेपी करानी पड़ रही है।