|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
सक्ति, 2 सितम्बर।जिला सक्ति के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) कर्मचारी अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार 16वें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहे
कलेक्टर कार्यालय जेठा के सामने कर्मचारियों ने जोरदार नारेबाजी की। नोटिस मिलने पर कर्मचारियों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि “वादाखिलाफी अब नहीं चलेगी।”
दोपहर 2 बजे अग्रसेन चौक से “मोदी की गारंटी खोज अभियान रैली” निकाली गई। कर्मचारियों ने रैली के माध्यम से घर-घर और दुकानों तक पर्चे पहुँचाकर जनता को बताया कि चुनावी घोषणा पत्र में सरकार ने नियमितीकरण और 27% लाभ देने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद उसे भुला दिया गया।
कर्मचारियों ने दो टूक कहा –
“संवाद से भागना सरकार की विफलता है।”
- “जब तक दस सूत्रीय मांगे पूरी नहीं होंगी, आंदोलन जारी रहेगा।
इसी दौरान अग्रसेन चौक में वरिष्ठ अधिवक्ता आदरणीय दिगंबर चौबे कर्मचारियों के समर्थन में पहुंचे। उन्होंने कहा कि एनएचएम कर्मचारियों की मांगें पूरी तरह जायज हैं और सरकार को जल्द से जल्द उन्हें पूरा करना चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने अपनी गारंटी पूरी नहीं की तो वे स्वयं भी हड़ताली कर्मचारियों के साथ आंदोलन में शामिल होंगे।

