Monday, October 20, 2025

 *जिला प्रशासन की सयुक्त टीम कोटपा टास्क फोर्स समिति ने बोधघाट थाना अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में कोटपा एक्ट 2003 के तहत की चालानी कार्यवाही* 

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बुधवार को राज्य सरकार के आदेशानुसार व जिला बस्तर कलेक्टर एस हरीश के निर्देश एवम् अपर कलेक्टर सी पी बघेल की अध्यक्षता में एवं पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा द्वारा के मार्गदर्शन पर गठित सयुक्त टीम टास्क फोर्स समिति के द्वारा कोटपा एक्ट 2003 के तहत आज जगदलपुर शहर में सार्वजनिक स्थानों, हॉट, बाजार,दुकान शैक्षणिक व सरकारी संस्थानों के आस पास तम्बाकू उत्पाद के विक्रय,प्रचार, व खुले आम सार्वजिक जगह पर सिगरेट पीने वाले और पिलाने वाले दुकान संचालक को समझाइश व चालानी कार्यवाही की गई,एवं अनिवार्य रूप से मादक पदार्थों के सेवन पर निषेध,और नुकसान होने वाले वैधानिक चेतावनी वाले स्टीकर लगाने हेतु समझाइश दी गई, साप्ताहिक चालनी आज शहर के अंतर्गत दंतेश्वरी कॉलेज, कलेक्टर आफिस,जिला सत्र न्यायालय,जिला पंचायत एवं बस स्टेंड के आस-पास चालानी कार्यवाही की गई जिला प्रशासन द्वारा गठित सयुक्त टीम में मुख्य रूप से बोधघाट थाना से मंसूर अली,स्वास्थ्य विभाग से नोडल यू.एस.साहू

जिला तम्बाकू नियंत्रण सेल, शिक्षा विभाग से जिला नोडल अधिकारी कमलेश रामटेके,महिला बाल विकास विभाग से नोडल शैलेन्द्र श्रीवास्तव,आबकारी विभाग से सुरेश पुरैना,नगर निगम जगदलपुर से श्री विनय शर्मा स्वास्थ्य निरीक्षक,समाज कल्याण विभाग से दया दास मानिकपुरी उपस्थित हुए विशेष सहयोग बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर एवम् स्टाफ का रहा।

Latest News

कोरबा को मिला लक्ज़री का नया पता — ‘Stay Orra’ का भव्य शुभारंभ आज, मंत्री लखनलाल देवांगन करेंगे उद्घाटन

कोरबा। शहर की पहचान में अब एक और सितारा जुड़ने जा रहा है — Stay Orra – A Boutique...

More Articles Like This