|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
चांपा | 17 दिसंबर 2025 जांजगीर-चांपा जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना चांपा पुलिस ने अवैध रूप से शराब परिवहन कर बिक्री करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी गंगाधर बरेठ, पिता राजकुमार बरेठ, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम दारंग, थाना चांपा को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 160 पाव देशी प्लेन शराब, जिसकी अनुमानित कीमत 16,000 रुपये बताई जा रही है, बरामद की गई है।
पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) द्वारा पूर्व में जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। उन्हीं निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर श्री उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी चांपा श्री यदुमणि सिदार के नेतृत्व में थाना चांपा की पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।
पुलिस टीम ने ग्राम दारंग से आरोपी को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह अवैध रूप से शराब परिवहन कर बिक्री के लिए ले जा रहा था। आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता (थाना प्रभारी चांपा), सहायक उपनिरीक्षक खांडेकर, प्रधान आरक्षक वेंकट रमन पाटले, आरक्षक शंकर राजपूत, आकाश कलोसिया एवं गौरी शंकर रॉय की विशेष व सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के विरुद्ध आगे भी इसी तरह लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।