Sunday, July 20, 2025

जनजाति समुदाय के मुद्दों पर उपराष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष से बस्तर सांसद महेश कश्यप की मुलाकात

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली, 4 फरवरी 2025: बस्तर के सांसद महेश कश्यप ने आज एक प्रतिनिधिमंडल के साथ माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ और माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला से मुलाकात की। इस दौरान जनजाति समुदाय के विकास और उनके अधिकारों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।

मुलाकात में बस्तर सांसद महेश कश्यप ने जनजाति समुदाय की सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक स्थितियों को बेहतर बनाने के लिए सरकार से कदम उठाने की मांग की। उन्होंने समुदाय के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर जोर दिया।

इस अवसर पर श्री देवेंद्र प्रताप सिंह (राज्यसभा सांसद), श्री भोजराज नाग (सांसद), और श्री राधेश्याम राठिया (सांसद) भी उपस्थित थे। सभी सांसदों ने एकजुट होकर जनजाति समुदाय के अधिकारों की रक्षा और उनके समग्र विकास की दिशा में प्रयास करने का संकल्प लिया।

सांसद महेश कश्यप ने कहा, “हम सभी मिलकर जनजाति समुदाय के अधिकारों की रक्षा और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह मुलाकात हमारे समुदाय के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने का एक महत्वपूर्ण अवसर था।”

 

Latest News

ट्रंप का नया दावा: भारत-पाक संघर्ष में गिरे थे 5 जेट, नहीं बताया किस देश के

वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष को लेकर विवादास्पद बयान...

More Articles Like This