जगदलपुर, 31 दिसंबर। नए साल की पूर्व संध्या पर पुलिस ने शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला। यह फ्लैग मार्च शहर के मुख्य चौक-चौराहों के साथ-साथ अंदरूनी मुहल्लों में भी किया गया। पुलिस की निगाह खासकर हुड दंगियों पर रखी जाएगी। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से कंट्रोल रूम से शहर की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस प्रशासन ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है।