Friday, August 1, 2025

छाल रेंज में मिले बाघ के पदचिह्न, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने ट्रैप कैमरे लगाने की तैयारी की

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के जंगलों में बाघ के पदचिह्न मिले हैं। हाथी के बाद अब यहां के जंगल में बाघ की मौजूदगी को देखते हुए गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। वन विभाग की टीम अलर्ट मोड में आते हुए पदचिह्न की ट्रैकिंग कर रही है और आसपास के ग्रामीणों को अलर्ट रहने को कहा गया है।धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज के अंतर्गत आने वाले हाटी गांव के ग्रामीणों ने आज जंगल में बाघ के पदचिन्ह देखकर हाथी मित्र दल की टीम के अलावा वन विभाग की टीम को इस मामले की जानकारी दी। जिसके बाद एसडीओ के अलावा छाल रेंजर, हाटी डिप्टी रेंजर व स्टाफ के अलावा हाथी मित्र दल की टीम के द्वारा जंगल में मिले पदचिन्ह की ट्रैकिंग कर रही है। एक लंबे अरसे से हाथियों के बाद अब यहां के जंगल में बाघ की मौजूदगी को देखते हुए आसपास के गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल भी देखा जा रहा है।

Latest News

‘शिक्षा का मंदिर’ हुआ शर्मसार: नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा शिक्षक, DEO ने भेजा नोटिस।

 जांजगीर-चांपा। जिले में शिक्षा के मंदिर को कुछ शिक्षकों ने अपनी मनमानी का अड्डा बना लिया है। हाल ही...

More Articles Like This