कोरबा :– कोरबा आज दिनांक 01/11/2024 दिन शुक्रवार को छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना गैर राजनीतिक संगठन कोरबा के द्वारा बड़ी धूम धाम से छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस कुसमुंडा महतारी अंगना में पूजा अर्चना कर बड़ी धूम धाम के साथ मनाया गया जिसमें छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना गैर राजनीतिक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष महोदय दिलीप मिरी जी का आगमन हुआ था जिला अध्यक्ष अतुल दास महंत,उमा गोपाल,कुसमुंडा के सभी पदाधिकारी , भू विस्थापित संगठन के पदाधिकारी भी इस पूजा अर्चना में शामिल होकर अपनी उपस्थिति दिया है,छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना गैर राजनीतिक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप मिरी के द्वारा हमारे प्रदेश को क्यों अलग बनाया गया ,प्रदेश का अलग निर्माण होने से हमें क्या मिला ओर क्या मिलना चाहिए इस संबंध में जानकारी प्रदान किया गया ,सभी को साथ रहने संगठित होकर काम करने एवं भाई चारे के साथ मिल जुल कर रहने का संदेश दिया गया।