Thursday, December 4, 2025

घुड़देवा में हवाई फायरिंग, पांच आरोपी गिरफ्तार, देसी कट्टा और वाहन जब्त

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा, 21 अप्रैल 2025। छत्तीसगढ़ के कोयलांचल क्षेत्र बांकी मोगरा थाना अंतर्गत घुड़देवा इलाके में हवाई फायरिंग की सनसनीखेज घटना सामने आई है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

इस संबंध में दर्री सीएसपी विमल पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में विकेश गुप्ता, धर्म सिंह राजपूत और सेवा सागर शामिल हैं। इनसे पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि उन्होंने सत्यलेख बघेल और आनंद राम बघेल से देसी कट्टा खरीदा था। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया है।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से देसी कट्टा, एक दोपहिया वाहन और प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

सीएसपी विमल पाठक ने बताया कि कट्टा बेचने वालों की पहचान की जा रही है और अवैध हथियारों के नेटवर्क पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Latest News

Ramvichar Netam : नेताम का तीखा वार “भूपेश बघेल की योजनाएं सिर्फ कागजी थीं, बिचौलियों के लिए

Ramvichar Netam , रायपुर : छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर राज्य...

More Articles Like This