|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
आज शुक्रवार को बस्तर जिले के ग्राम रोजगार सहायक संघ ने
पंचायत सचिव भर्ती प्रक्रिया में प्राथमिकता के साथ अधिकतम 30 अंको की अनुभव प्रदान करने तथा यदि भर्ती प्रक्रिया संविदा आधार पर हई है तो संविदा भर्ती के आदेश जारी करने की मांग को लेकर एकदिवसीय प्रदर्शन किया और रैली निकाल जिला कार्यालय में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ग्राम रोजगार सहायक संघने मांग की है कि सरकार और प्रशासन उनकी मांगों में। विचार कर उन्हें शीघ्र ही पूरा करे अन्यथा आगामी दिनों ग्राम रोजगार सहायक संघ अपनी मांगो को लेकर बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
रैली में जिले भर के रोजगार सहायक जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी थी शामिल हुईं। रैली कृषि मंडी प्रांगण से नगर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए जिला कार्यालय पहुंची जहां ग्राम रोजगार सहायक संघ ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।

