Thursday, January 22, 2026

ग्राम टेंपाभाटा पतेरापाली में अवैध महुआ शराब फैक्ट्री पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

Must Read

सक्ती। कलेक्टर के निर्देश और प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आज 25 नवंबर 2025 को आबकारी वृत्त सक्ती की टीम ने ग्राम टेंपाभाटा पतेरापालीकला में नाला किनारे चल रही अवैध महुआ शराब फैक्ट्री पर दबिश देकर बड़ी कार्रवाई की।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आबकारी टीम ने मौके पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान दो व्यक्ति महुआ शराब बनाते मिले। टीम को देखकर एक आरोपी नाला पार कर फरार हो गया। वहीं मौके पर मौजूद आरोपी चैतराम खैरवार पिता धरम सिंह को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह उक्त स्थल पर महुआ शराब बनाता है। उसकी निशानदेही पर दो चढ़ी हुई महुआ भट्टी, लगभग 35 लीटर महुआ शराब तथा 5 नीले ड्रमों में भरा करीब 500 किलो महुआ लाहन बरामद किया गया। मौके पर लाहन का सैंपल लेने के बाद उसे नष्ट कर दिया गया।

आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(च), 34(2) एवं 59(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। फरार आरोपी की खोज जारी है और उसके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

    Latest News

    कोरबा में स्टंटबाजी पर पुलिस की सख्ती, रील बनाने वाले 4 स्कॉर्पियो चालक गिरफ्तार

    कोरबा। शहर में सड़क सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। थाना सिविल लाइन...

    More Articles Like This