Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा जिला पिछले 11 वर्षों से एस ई सी एल कुसमुंडा प्रबंधक द्वारा गेवरा बस्ती सहित अन्य ग्रामों की भूमि अधिकरण के लिए बनाए जाने वाले मुआवजा पत्रक के लेट लतीफे और त्रुटि रहित मुआवजा पत्रक को लेकर कुसमुंडागेवरा बस्ती क्षेत्र के पार्षदों की मेहनत रंग लाई है एस ई सी एल कुसमुंडा प्रबंधक द्वारा 29 सितंबर 2025 को 299 . 29 करोड़ का मुआवजा पत्र जारी किया है इस पत्रक में 2913 प्रभावित किसानों के लगभग 1243 एकड़ जमीन के अधिकरण होने की पुष्टि की गई है गेवरा क्षेत्र में अधिकरण की प्रक्रिया में हो रही लेट लतीफी वह त्रुटि रहित मुआवजा पत्र को लेकर क्षेत्र के पार्षद श्रवण कुमार यादव इंद्रजीत बिहार राजकुमार कंवर एवं प्यारेलाल दिवाकर के नेतृत्व में जुलाई 2025 को आंदोलन और घेराव किया गया था इसके बाद एस ई सी एल प्रबंधक द्वारा लिखित में आश्वासन देते हुए 3 महीने का समय मांगा गया था एसईसीएल प्रबंधक द्वारा गेवरा क्षेत्र भूमि अधिग्रहण के लिए मुआवजा पत्र जारी किया गया जिसमें 299.29 करोड रुपए मुआवजा की जानकारी दी गई प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 11 वर्ष पूर्व गेवरा बस्ती सहित अन्य ग्रामों की भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया की गई थी प्रबंधक द्वारा सभी ग्रामों की भूमि अधिकरण को लेकर ड्रोन से सर्वे कराया गया था जो कि कॉल इंडिया के डी जी कॉल प्रोजेक्ट का हिस्सा भी रहा गांव के जमीन के अधिग्रहण के बाद धारा 4 व धारा 7 के प्रकाशन के बाद खरीदी बिक्री पर रोक लगा दी गई वहीं मुआवजा प्रकरण में भी लेट लतीफ की जा रही थी जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश के उत्पन्न हो रहा था भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को आगे बढ़ते हुए भूमि के बदले प्रभावित किसानों को मिलने वाले पुनर्वास की सुविधा मुआवजा व नौकरी संबंधित प्रक्रिया को आगे बढ़ाई जाएगी इस समय को देखते हुए चारों पार्षद ने मिलकर बीड़ा उठाई और ग्रामीणों की मदद से प्रबंधक के खिलाफ धरना एवं आंदोलन किया गया इसके पश्चात प्रबंधक द्वारा संज्ञान लेते हुए 3 महीने का समय मांग कर निराकरण करने की बात का ही थी