कोरबा :- गरीबों और जरुरत मंद परिवार के लोगों को शासकीय राशन दुकानों से चावल का वितरण किया जाता है जिला के अलग अलग क्षेत्रों से खबर आ रही है की शासकीय राशन दुकानों में जो चावल दिया जा रहा उसकी गुणवत्ता काफी खराब है लोगों के खाने लायक नहीं है फिर भी लोग गुणवत्ताहीन चावल को ले रहे हैं और खाने को मजबूर हैं!
नान विभाग कोरबा के द्वारा विगत तीन महीनों से जिला के शासकीय राशन दुकानों में गुणवत्ताहीन चावल का आपूर्ति की जा रही है फिलहाल अभी तक गुणवत्ताहीन चावल की किसी ने शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से नहीं की है ! खबर प्रकाशन के बाद क्या जिम्मेदार अधिकारी गुणवत्ताहीन चावल की आपूर्ति में जिम्मेदार कर्मचारियों और अधिकारियों पर कार्यवाही करेगी बड़ा सवाल है या फिर गरीबों के हक पर ऐसे ही सेंधमारी होती रहेगी?