|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर नगर में गणेशजी के विसर्जन के पूर्व हवन और भंडारे का आयोजन किया गया ।शहर के चौपाटी में बस्तरिया बैक बेंचर्स के द्वारा महा भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में आभक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया ।बस्तरिया बैक बैंचर्स के सदस्य महेन्द्र महापात्र ने बताया कि बस्तरिया बैक बैंचर्स करोना काल के दौरान शहर के युवाओं द्वारा स्वगठित युवा संघ है जिसने कोराना काल के दौरान लोगों को निःशुल्क भोजन दवाएं एवं सभी प्रकार की सेवाएं दी थी। सामाजिक एवं धार्मिक आयोजनों को भी बडे स्तर पर कर रही है। इसी तारतम्य मे आज चौपाटी पर भंडारा किया गया जिसमें स्वच्छता के साथ आयोजन को किया गया।इसी प्रकार शहर के नजदीक आड़ावाल ग्राम में माहा भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया गया । युवा संघ गणेश उत्सव समिति के कृष्ण पाल सिंह व गुंडाधुर सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति आड़ावाल के उप सरपंच दिनेश कुमार जेना एवं सदस्यों ने बताया विगत कई वर्षों से लगातार प्रतिवर्ष भंडारे का आयोजन किया जारहा है। इस वर्ष हजारों की संख्या मे भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

