कृष्ण भगवान के नाम का यह फल है गुणों की खान, के लिए बहुत फायदेमंद कृष्ण फल…

Must Read

Krishna Phal Benefits : दुनियाभर में 26 अगस्त को भगवान कृष्ण के भक्त, अनुयायी और उन्हें चाहने वाले अपने ईष्ट का जन्मोत्सव जन्माष्टमी पर्व मनाएंगे. इस उत्सव में भगवान को अप्रित करने वाली हर एक सामग्री का अपना विशेष महत्व है. तो आज जानिए, कृष्ण फल के बारे में. कहा जाता है कि यह फल असाध्य रोगों की दवा है. आज देश में डायबिटीज के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हर उम्र के लोगों में यह बीमारी देखने को मिल जाती है. ऐसे में यह फल इस बीमारी को नियंत्रित करने में यह काफी मददगार साबित होता है. अगर, आप डायबिटिक हैं या आपके परिवार में कोई इस समस्या से जूझ रहा है तो इस फल के बारे में जरूर जानें. यह फल का नाम भगवान कृष्ण के नाम पर ही पड़ा है तो निश्चित है कि यह भगवान का प्रिय होगा ही होगा. तो इसे भगवान को अप्रित कीजिए और इसे औषधि के रूप में खाईए. इस फल के औषधि गुण का उल्लेख आयुर्वेद ग्रंथों में मिलता है. हाई ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए कृष्ण फल को काफी प्रभावी माना जाता है. आयुर्वेद डॉक्टर मरीजों को इसके सेवन करने की सलाह देते हैं. यदि आप डायबिटीज के मरीज और इस जन्माष्टमी के दिन व्रत रखने जा रहे हैं तो आप कृष्ण फल का सेवन करें. कृष्ण फल के साथ उसके बीज भी खाए जाते हैं और इसलिए भूख को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. और आप एनर्जेटिक बने रहते हैं. अगर, आप डाय​बिटीज के मरीज हैं और आपकी ऐलोपै​थी के दवाएं चल रही हैं. तो भी आप इस फल को खा सकते हैं. इसके लिए चाहें तो डॉक्टरी सलाह भी ले सकते हैं. एक और खास बात, कि इन व्रतों के दौरान आप भूखे पेट न रहें. डॉक्टरी सलाह पर कुछ-कुछ आहार में लेते रहे हैं, ताकि शरीर में किसी भी प्रकार से अन्न और पानी की कमी न हो. अन्न और पानी की कमी से शुगर लेवर बढ़ता है. इसलिए सतर्कता बरतें.

Latest News

Delhi CM Oath ceremony आतिशी बनी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री

आतिश ने दिल्ली की नई CM के रूप में शपथ ले लिया है. LG विनय कुमार सक्सेना ने उन्हें...

More Articles Like This