Sunday, February 16, 2025

कालेज परिसर की एसईसीएल द्वारा खोदाई, छात्र- छात्राओं में आक्रोश,बड़ी घटना घटने की है आशंका…

Must Read

कोरबा :- कोरबा जिला के कोयला खदान गेवरा दीपका एसईसीएल द्वारा अपनी मनमानी करते हुए हरदीबाजार शासकीय महाविद्यालय के परिसर में खोदाई आरंभ कर दिया है साथ ही एसईसीएल द्वारा क्षेत्र में हैवी ब्लास्टींग भी किया जा जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घटने की आशंका बनी हुई है! आपको बता दें की खोदाई स्थल से महाविद्यालय भवन की दूरी महज 50 मीटर है और महाविद्यालय में लगभग 2000/ छात्र- छात्राएँ अध्ययनरत हैं! छात्र- छात्राओं की समस्या को देखते हुए पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रमेश अहीर ने कलेक्टर कोरबा को पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराया गया है साथ ही अप्रिय घटना घटने की सारी जवाबदेही एसईसीएल गेवरा दीपका प्रबंधन की होने की बात कही गई है और समस्या का निराकरण नहीं होने पर छात्र छात्राओं के साथ आंदोलन करने को बाध्य होंगे!

Latest News

Aaj Ka Rashifal 16 February 2025: आज फाल्गुन संकष्टी चतुर्थी के दिन इन राशियों पर बप्पा की कृपा, दूर होंगे जीवन के सभी संकट,...

16 February 2025 Ka Rashifal: आज फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि और रविवार का दिन है । चतुर्थी तिथि...

More Articles Like This