Monday, October 20, 2025

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नेगीगुड़ा में रजत महोत्सव पर भाषण प्रतियोगिता एवं साक्षरता रैली का आयोजन

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

जगदलपुर 07 सितंबर 2025/ रजत महोत्सव के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नेगीगुड़ा जगदलपुर में “मेरे सपनों का स्कूल” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए शिक्षा की गुणवत्ता, आधुनिक संसाधन और समावेशी वातावरण पर अपने विचार प्रस्तुत किए।प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने कहा कि उनका सपना है कि हर बच्चा शिक्षा से जुड़ सके और स्कूल ऐसा हो जहाँ किताबों के साथ-साथ खेल, कला और तकनीकी ज्ञान भी दिया जाए। निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों के वक्तव्यों की सराहना की और श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में विद्यालय की छात्राओं और शिक्षकों ने साक्षरता रैली निकाली। रैली के माध्यम से “पढ़ेगा बस्तर – बढ़ेगा बस्तर” और “सबको शिक्षा – सबका विकास” जैसे संदेश दिए गए।विद्यालय प्रशासन ने बताया कि रजत जयंती विशेष सप्ताह के तहत इस प्रकार की गतिविधियों का उद्देश्य छात्राओं में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्राएं और अभिभावक उपस्थित रहे।

Latest News

20 October Horoscope : बड़ी दिवाली पर इन राशि वालों को होगा आर्थिक लाभ, पढ़ें आज का राशिफल

मेष राशि आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको अपने कामों से एक अच्छी...

More Articles Like This