Sunday, October 19, 2025

कलेक्टर ने जिले के स्वास्थ्य केंद्रों का किया औचक निरीक्षण स्वास्थ्यकर्मियों की अनुपस्थिति एवं अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी, संबधित अधिकारियो को नोटिस जारी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

मुंगेली – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरूस्त करने कलेक्टर कुन्दन कुमार ने जिले के विकासखण्डों के स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्रों में मानव संसाधन, दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इसी क्रम में उन्होंने मुंगेली विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जरहागांव का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए तथा लैब टेक्निशियन, फार्मसिस्ट, ड्रेसर कार्य के प्रति गंभीर नहीं दिखे एवं चिकित्सा उपकरणों का संचालन भी बेहतर नहीं था। साथ ही वहां पर आयुष्मान कार्ड भी नहीं बनाया जा रहा था। इस पर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि दूर-दूर से गॉव के लोग ईलाज के लिए आते हैं। पूरी संवेदनशीलता से उनका बेहतर ईलाज करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी अमलों को घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए।

सीएमएचओ, डीपीएम, बीएमओ सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों व सीएमओ को नोटिस जारी

कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों की अनुपस्थिति तथा पथरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व पोषण पुनर्वास केन्द्र में अव्यवस्थाओं पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए सीएमएचओ डॉ. प्रभातचन्द्र प्रभाकर, डीपीएम श्री गिरीश कुर्रे सहित पथरिया के बीएमओ ए.आर. बंजारा और बीपीएम निमेष मिश्रा को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को रिफर सेंटर बनाए जाने एवं पोस्टमार्टम के लिए पैसे लिया जाने की शिकायत की। जिस पर कलेक्टर ने तुरंत संज्ञान लिया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाएं आमजनता को सुलभ हो, यही सुशासन है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को गंभीरता से कार्य करने केन्द्र की अव्यवस्थाओं को तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने नगर पंचायत पथरिया में पसरी गंदगी एवं सड़कों पर आवारा मवेशियों की समस्या पर संज्ञान लेते हुए सीएमओ नगर पंचायत पथरिया को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए और नगर विकास तथा सौंदर्यीकरण के लिए बेहतर कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के लिए कहा। इस अवसर पर एसडीएम पथरिया अजय शतरंज सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे

Latest News

Ujjwala Yojana: गरीब परिवारों को रसोई में राहत: 15 दिन में मिलेंगे उज्ज्वला गैस कनेक्शन

Ujjwala Yojana छत्तीसगढ़ की जनता को दीपावली से पहले केंद्र सरकार की ओर से बड़ा उपहार मिला है। प्रधानमंत्री...

More Articles Like This