Thursday, January 22, 2026

एसआईआर की नियत अवधि 11 दिसंबर तक मतदाताओं को पर्याप्त सुविधा प्रदान की जावे – रजनीश पाणिग्रही

Must Read

जगदलपुर, 2 दिसंबर। भाजपा के जिला महामंत्री रजनीश पाणिग्रही ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा विशेष ग्रहण पुनरीक्षण (एसआईआर)कार्यक्रम का समय एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ाते हुए 11 दिसंबर कर दिया गया है। निर्वाचन आयोग के संशोधित कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए भाजपा के जिला, मंडल स्तर से लेकर बूथ अध्यक्ष कमेटी एवं नियुक्त बीएलए से आह्वान करते हुए कहा कि बस्तर जिले का कोई भी मतदाता विशेष ग्रहण पुनरीक्षण (एसआईआर)से वंचित नहीं होना चाहिए इसका ध्यान रखा जावे, हमारे लिए एक-एक मतदाता महत्वपूर्ण है। उन्होंने बस्तर जिले में मतदाताओं से आह्वान करते हुए कहा कि विशेष ग्रहण पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में किसी प्रकार की असुविधा होती है, तो स्थानीय स्तर पर भाजपा पदाधिकारियाें एवं कार्यकर्ताओं से संपर्क कर इसका निराकरण करवाया जा सकता है। उन्हाेने कहा कि नियत अवधि 11 दिसंबर तक मतदाताओं को पर्याप्त सुविधा प्रदान की जाए, ताकि अधिकतम समावेशन और शुद्धि सुनिश्चित हो सके।

महामंत्री रजनीश पाणिग्रही ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी संशोधित कार्यक्रम के तहत अब गणना अवधि और मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तकरण का कार्य गुरुवार 11 दिसंबर 2025 तक पूरा किया जाएगा। इसके बाद प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन मंगलवार 16 दिसंबर 2025 को होगा, जो पुनरीक्षण प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण चरण है। मतदाताओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण बदलाव दावे और आपत्तियां दर्ज करने की अवधि में किया गया है। अब नागरिक प्रारूप सूची के संबंध में अपने दावे या आपत्तियां आगामी 16 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक दर्ज करा सकेंगे। दावे और आपत्तियों की सुनवाई करने और उनका निपटारा करने की प्रक्रिया 16 दिसंबर 2025 से 7 फरवरी 2026 तक चलेगी। सभी चरणों के सफल समापन के बाद, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अब शनिवार 14 फरवरी 2026 को किया जाएगा।

    Latest News

    Bijapur Boat Accident Update : बीजापुर के इंद्रावती नदी में बड़ा हादसा, नाव पलटने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत

    Bijapur Boat Accident Update , बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में इंद्रावती नदी में हुए दर्दनाक नाव हादसे ने...

    More Articles Like This