एक दिन में टले दो ट्रेन एक्सीडेंट: सिलेंडर मिलने के बाद जम्मू मेल भी हादसे शिकार होने से बची, खुल गया था नट…

Must Read

कानपुर के प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास लूप लाइन पर सिलेंडर मिलने के बाद मुख्य ट्रैक पर जम्मू मेल हादसाग्रस्त होते-होते बच गई। जनरल डिब्बे के एक पहिए में लगे शाकर का नट खुल गया था जिससे वह लहराकर झूल रहा था। प्वाइंट मैन की नजर पड़ने पर बड़ी घटना टल गई। लगभग 44 मिनट प्रेमपुर स्टेशन पर ट्रेन खड़ी रहने के बाद काशन पर फतेहपुर ले जाई गई।

  1. पहिए के शाकर का नट खुलने से हादसे का शिकार होते बची जम्मू मेल
  2. प्वाइंट मैन की सजगता व तत्परता से टला बड़ा हादसा
  3. लगभग 45 मिनट बाद काशन देकर फतेहपुर ले जाई गई ट्रेन

 दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर कानपुर के प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास लूप लाइन पर सिलेंडर मिलने के थोड़ी देर बाद ही मुख्य ट्रैक पर जम्मू मेल हादसाग्रस्त होते-होते बची।

कानपुर से प्रयागराज की ओर जाते समय प्रेमपुर स्टेशन से थोड़ा आगे बढ़ते ही अचानक जनरल डिब्बे के एक पहिए में लगे शाकर का नट खुल गया। जिससे वो लहराकर झूल रहा था। गनीमत रही कि ट्रैक की निगरानी कर रहे प्वाइंट मैन की नजर पड़ गई और बड़ी घटना होते-होते बच गई।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This