*उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की*

Must Read

कोरबा, 05 सितंबर: उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बिलासपुर में पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में बिलासपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले पुलिस महानिरीक्षक और कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, सक्ती, मुंगेली, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षकों ने हिस्सा लिया।

बैठक में लंबित गंभीर अपराधों की स्थिति, ब्लाइंड मर्डर के अनसुलझे मामले, चाकूबाजी, तलवारबाजी, और फायरिंग की घटनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा महिला और बाल अपराध, मानव तस्करी के प्रकरण, गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश, अनुसूचित जाति और जनजाति पर हुए अपराध, चिटफंड मामलों, एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामलों की जांच की प्रगति, और मादक पदार्थों की नष्ट करने की प्रक्रिया पर भी समीक्षा की गई।

उप मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाएं और लंबित मामलों को शीघ्र सुलझाने के प्रयास करें।

Latest News

*ब्रेकिंग न्यूज: कोरबा में इनकम टैक्स के नाम पर लूट, 2.35 लाख की चोरी*

कोरबा. 20 सितंबर 2024 को फ्लोरा मैक्स प्राईवेट कंपनी के ऑफिस में छह अज्ञात व्यक्तियों ने इनकम टैक्स और...

More Articles Like This