Wednesday, January 21, 2026

आबकारी वृत्त सक्ती की अवैध महुआ शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

Must Read

नगर पालिका परिषद सक्ति के वार्ड क्रमांक 1 शराब बनाने के लिए कुख्यात है आबकारी विभाग के द्वारा लगातार कार्रवाई करने पर यहां के अवैध शराब कारोबारी महुआ लाहन और महुआ शराब को छोटी नहर के किनारे और शासकीय भूमि के आसपास छुपा कर रखते हैं ताकि आबकारी विभाग से बचा जा सके आबकारी विभाग के द्वारा मुखबीर सूचना पर वार्ड नंबर 1 के छोटी नहर किनारे के क्षेत्र पर दबिश दी गई जिसमें 20 डिब्बा प्रत्येक में 20 किलो और आठ बोरी प्रत्येक में 20 किलो इस प्रकार कुल 660 किलो महुआ लहान जिससे महुआ शराब बनाई जानी थी बरामद करके सैंपल लेकर मौके पर ही नष्ट किया गया इसके साथ ही झाड़ियां और गड्ढे में छुपा कर रखे 2 लीटर वाली 12 बोतलों में भारत 24 लीटर महुआ शराब भी बरामद किया गया आबकारी विभाग के द्वारा लगातार ऐसे महुआ शराब बनाने वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर लगातार छापा मार कार्रवाई की जा रही है।
उपरोक्त कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल की टीम में आबकारी उपनिरीक्षक घनश्याम प्रधान आबकारी मुख्य आरक्षक रघुनाथ पैकरा ,विष्णु कौशिक ,भारती यादव, कमलेश यादव और परसराम कहारा का सराहनीय योगदान रहा ।

    Latest News

    CG Breaking News : चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर फिलहाल ब्रेक, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली

    CG Breaking News , नई दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले से जुड़े मामलों में सुप्रीम कोर्ट से जुड़ी...

    More Articles Like This