|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी कल्याण परिषद, भारत – नागपुर शहर विभाग की कार्यकारिणी गठन बैठक आज दिनांक 14 जनवरी 2026 को संपन्न हुई। यह कार्यक्रम परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री बालासाहेब चूड़ामन पाटिल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

नियुक्तियाँ घोषित
बैठक में नागपुर शहर विभाग के विभिन्न अध्यक्ष पदों पर निम्न नियुक्तियाँ की गईं—
1. पूर्व नागपुर अध्यक्ष –
माननीय डॉ. प्रशांत शेखर चौधरी
(प्लॉट नं. 49, तरोड़ी खुर्द, रनाला, नागपुर)
2. पश्चिम नागपुर अध्यक्ष –
माननीय श्री इरफान यासीन खान
(519, अहमद मंज़िल, विजय नगर, छावनी, काटोल रोड, नागपुर)
3. उत्तर नागपुर अध्यक्ष –
माननीय श्री प्रवीण शालिक माटे
(अंबेडकर कॉलोनी, लश्करी बाग, नागपुर)
इस प्रकार नागपुर शहर विभाग के अध्यक्ष पदों का विधिवत गठन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। इसके पश्चात नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री बालासाहेब चूड़ामन पाटिल ने अपने अध्यक्षीय भाषण में परिषद की स्थापना, उद्देश्य एवं सामाजिक महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थितजनों का मार्गदर्शन किया। उनके प्रेरणादायी विचारों से कार्यक्रम की गरिमा में वृद्धि हुई। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त कर संगठन को सशक्त बनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष एवं निरीक्षक माननीय श्री प्रदीपजी गाडगे के वैचारिक मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
प्रमुख उपस्थित
सौ. अश्विनी प्रवीण माटे,
श्री राजन जी,
प्रा. रमेश जी सोगे,
श्री शीलवंत मेश्राम,
श्री माही मुले,
श्री रामे साहेब सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम का आयोजन परिषद कार्यालय, सदर मंगळवारी कॉम्प्लेक्स, नागपुर में किया गया।